देश में कोरोना संक्रमण से 24 घंटे में 58 हजार संक्रमित | Corona Update| 58 Thousand People Infected

2022-01-05 9


देश में पिछले 24 घंटे में Corona के बेकाबू हो जाने की खबर ने डरा दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को जारी आंकड़ों में कोरोना मरीजों की संख्या पिछले 24 घंटे में 56 फ़ीसदी से ज्यादा बढ़ गई है। 58 हजार से अधिक मामले कोरोना के पिछले 24 घंटे में आए हैं और 534 लोगों की मौत भी हुई है।

Videos similaires